महाराष्ट्र:- महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण की वोटिंग मंगलवार 8 मई को पूरी हो गई. हालांकि, बारामती में अजित पवार की एनसीपी से एक नेता ने कुछ ऐसा किया कि उनके साथ सात और लोगों के खिलाफ केस दर्ज हो गया. दरअसल, एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें देखा गया कि NCP नेता और महाराष्ट्र महिला आयोग की अध्यक्ष रुपाली चाकणकर मतदान के दौरान आरती की थाली लिए EVM की पूजा करने पहुंच गईं. मामला बारामती लोकसभा क्षेत्र के खड़कवासला पोलिंग बूथ का है. बीते मंगलवार को रुपाली चाकणकर थाली और दीया लिए वोटिंग सेंटर पहुंचीं और उन्होंने ईवीएम की आरती उतारते हुए मशीन की पूजा की. केंद्र पर मौजूद चुनाव अधिकारी की नजर इस पर गई तो उन्होंने तुरंत शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद चाकणकर के खिलाफ केस दर्ज किया गया. NCP SCP और शिवसेना UBT नेताओं पर भी केसजिन 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, उसमें महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की एनसीपी की नेता रुपाली चाकणकर शामिल हैं. इसके अलावा, एनसीपी शरदचंद्र पवार और उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी के नेता भी शामिल थे. बता दें, बारामती निर्वाचन क्षेत्र के मुकाबले पर पूरी तरह से नजर रखी जा रही है क्योंकि यह पहली बार है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में विभाजन के बाद पवार परिवार के सदस्य एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में हैं. यहां शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले की सीधी टक्कर अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से है.सुनेत्रा पवार के लिए प्रचार करती हैं रुपाली चाकणकरमालूम हो, अजित पवार की एनसीपी की ओर से जब उनकी पत्नी सुनेत्रा परिवार की उम्मीदवारी फाइनल हुई, तब ही से रुपाली चाकणकर पार्टी के प्रचार में लग गई थीं. वहीं, उन्होंने एनसीपी शरदचंद्र पवार की प्रत्याशी सुप्रिया सुले के खिलाफ कई बयान भी दिए थे, जो चर्चा का विषय बन गए थे. फिलहाल, अब ईवीएम की पूजा करने के मामले में वह फिर सुर्खियों में हैं. एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि रुपाली चाकणकर और अन्य ने सिंहगढ़ रोड इलाके में मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी के आदेशों की अवहेलना की और अंदर जाकर ईवीएम की पूजा की. चुनाव आयोग के एक अधिकारी की शिकायत पर धारा 131 मतदान केन्द्रों पर या उसके निकट अव्यवस्था फैलाने पर जुर्माना और 132 मतदान केंद्र पर कदाचार के लिए जुर्माना के तहत केस दर्ज किया गया है.
