कोरबा/कु डिंपल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा द्वारा जिले के अल्पशिक्षित शिक्षा से पिछड़े अंतिम छोर पहाड़ी वादियो में बसे आदिवासी जनजाति बाहुल्य प्रसिद्ध कोरबा के पर्यटक स्थल सतरेंगा में अधिनियमों के उचित प्रवर्तन अधिकारों के कार्यान्वयन अधिकारों की बेहतर समझ को बढ़ावा देने प्रभावी ज्ञान कौशल विकसित करने कानून के प्रावधानों अनुसार उपस्थित जन समुदाय को विधिक जागरूकता का पाठ पढ़ाया गया।

सचिव डिंपल भेड़िया ने अपने उद्बोधन में बताया भारत की आबादी का 70% अशिक्षित है और इससे भी ज्यादा कानूनी अज्ञानता है विधिक साक्षरता के माध्यम लोगों को उनके अधिकारों के प्रति सचेत जागरूक करना उनके हितों की रक्षा के लिए कानूनी जानकारियां उपलब्ध कराना एक सार्थक पहल है जिसके लिए दुर्गम जगह में भी जन जागरूकता अभियान अंतर्गत लोगों को कानूनी शिक्षा से वाकिफ किया जा रहा। इस अवसर पर पैरालीगल वालेंटियर्स आवेश कुरैशी ग्रामीणों को विधिक साक्षरता पंपलेट वितरण कर विधिक जानकारी प्रदान किया ।
सचिव महोदया ने प्रत्येक की समस्याओं को प्राथमिकता से लेते हुए निराकरण का सरल मार्ग कानूनों की जानकारियों का होना आवश्यक बताया यह गतिविधि आगे भी सतत् जारी रहेगी।
