नई दिल्ली:- आपके लिए स्मार्टफोन मेकर पोको 23 मई को भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि इसके लिए एक इवेंट आयोजित किया जाएगा। यह इवेंट नई दिल्ली में 4.30 बजे शुरू होगा।कंपनी ने ये भी कन्फर्म कर दिया है कि फोन को लॉन्च के बाद फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। आइए इस फोन के संभावित स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जान लेते हैं।
पोको F6 5G के लॉन्च की जानकारी पोको इंडिया के एक्स हैंडल पर दी गई है। इस फोन को रेडमी टर्बो 3 के रिब्रांड वर्जन के तौर पर लाया जा रहा है। इस फोन को पिछले महीने ही चाइना में लॉन्च किया गया था। फोन में परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का पावरफुल चिपसेट दिया जाता है।
चुंकि, फोन रेडमी टर्बो 3 का रिब्रांड वर्जन है तो इसके बहुत से स्पेसिफिकेशन पहले से ही पता है। इसमें Qualcomm स्नेपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट दिया जाएगा।
फोन में 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 1.5K OLED डिस्प्ले दी जाती है।
इसमें 50MP का सोनी LYT 600 सेंसर दिया जाएगा, 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया जाएगा। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा।
इसमें 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी दी जाएगी और फोन एंड्रॉइड 14 पर रन करेगा।
कितनी होगी कीमत
रेडमी टर्बो 3 चाइना में 1999 युआन में आता है, जो कि भारतीय मुद्रा में तकरीबन 24,000 हजार रुपये होते हैं। ऐसे में पोको के इस फोन को यहां 30-35 हजार रुपये के बजट में लॉन्च किया जा सकता है।
