
सूरजपुर: जिले के दूरस्थ चांदनी बिहार पुर के ग्राम पंचायत अवंतिकापुर के मुख्य मार्ग से पटेरा पर 2 किलोमीटर तथा मुख्य मार्ग से सोनी पारा तक का 1 किलोमीटर मुरमीकरण के नाम पर फर्जी बिल लगाकर 3 लाख रुपए का आहरण कर बंदरबांट लिया गया है। जबकि इन दिनों रोड में आवागमन और इस प्रकार बाधित है कि ग्रामीणों को चलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
मुख्य मार्ग से सोनी पारा रोड में तो फोर व्हीलर गाड़ी भी जाना बहुत ही मुस्किल कि सामना करना पड़ता है ! इस मामले में ग्रामीण एवं पंचगढ़ 28 जून 2021 को सूरजपुर कलेक्टर ऑफिस में जाकर आवेदन दिए थे जिसमें कलेक्टर साहब जांच करवा कर कार्रवाई करने की बात कहते थे !
आखिरकार कब तक होता रहेगा भ्रष्टाचार कलेक्टर की जानकारी के बावजूद नहीं हुआ आज दिनांक तक कार्रवाई कौन है जिम्मेदार ??
इस मामले पर एसडीओ साहब ने जांच करने आए थे पर आज दिनांक तक नहीं हुआ कार्यवाही एसडीओ साहब ने आवेदकों को एवं ग्रामीणों को आश्वासन दिए थे इन दोनों रोडो में मुरमीकरण के नाम पर बंदरबांट हुआ है।
जन चौपाल अवंतिका पूर में भी आवेदन दिया गया था पंचगढ़ एवं ग्रामीणों के द्वारा फिर भी कोई जांच प्रक्रिया नहीं हुआ एवं पंचवड़ एवं जुलाई में ग्रामीणों जनसंवाद कार्यक्रम बिहार पुर में भी मौखिक रूप से आवेदन दिए थे जिसमें कलेक्टर साहब ने 14 दिवस के अंदर कार्यवाही करने का बात कहे थे।
ना तो आज दिन तक कार्यवाही हुआ न तो रोड़ का मुरमीकरण ! आपको बता दें कि यहां के ग्रामीण त्रस्त हैं एवं और सचिव सरपंच मस्त है पैसा खा कर।।
कौशल प्रजापति ब्यूरो सूरजपुर (TV 36 hindustan)