मध्यप्रदेश:- गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है और तमाम शहरों में चिलचिलाती हुई गर्मी हो रही है. घर हो या बाहर हर जगह लोगों के पसीने छूट रहे हैं.
जब गर्मी ज्यादा बढ़ जाती है तो लोग अपने घर के लिए एसी खरीदते हैं, लेकिन कई बार वो कुछ चीजों पर ध्यान नहीं देते और ठगे जाते हैं.
जब भी आप एसी खरीदने जाएं तो कुछ बातों का जरूर खयाल रखें, इससे आपको नुकसान भी नहीं होगा और कुछ सालों बाद पछताना भी नहीं पड़ेगा.
सबसे पहले तो आपको ये ध्यान देना है कि कमरे का साइज कितना है. कमरे के साइज के हिसाब से ही आपको एक, डेढ़ या फिर दो टन का एसी लेना है. आमतौर पर लोग कमरे के लिए डेढ़ टन तक का एसी लेते हैं.
एसी खरीदने के दौरान आपको ये भी देखना है कि ये कितने स्टार का है. अगर आप काफी कम एसी चलाते हैं तो आप थ्री स्टार वाला एसी भी ले सकते हैं, लेकिन 7 से 9 घंटे एसी चलता है तो फाइव स्टार एसी लेना ही बेहतर रहेगा.
अगर आप दिनभर एसी चलाते हैं ऐसे में आप इनवर्टर एसी ले सकते हैं, इससे बिजली की खपत भी कम होती है और कूलिंग भी बनी रहती है. हालांकि इसकी कीमत थोड़ी सी ज्यादा होती है.
कई बार लोग सस्ते के चक्कर में किसी भी कंपनी का एसी घर ले आते हैं और बाद में उस पर सिर्फ पैसे खर्च होते हैं. ऐसे में किसी अच्छी कंपनी का एसी लें, साथ ही गारंटी और वारंटी को भी अच्छी तरह से कंपेयर करें.