मुंबई:- बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम के फैंस के लिए खुशखबरी है. दरअसल, एक्ट्रेस मां बन गई हैं. उनके पति आदित्य धर ने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स संग ये खास जानकारी शेयर की है. कपल ने अपने बेटे का नाम वेदाविद रखा है. इसका मतलब होता है वेदों के ज्ञाता. इसके अलावा वेदाविद, भगवान विष्णु का भी नाम हैएक्ट्रेस यामी गौतम और फिल्म प्रोड्यूसर आदित्य धर ने कपल की फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘हम दोनों सूर्या हॉस्पिटल के हार्ड वर्किंग और डेडिकेटेड मेडिकल प्रोफेशनल्स, खासकर कि डॉक्टर भुपेंदर अवस्थी और डॉक्टर रंजना धानु को शुक्रिया कहना चाहेंगे. उनके एफर्ट्स और विशेषज्ञता के आधार पर ही हम इस सुखद एहसास के साक्षी बन पाए.’मां बनने के बाद यामी गौतम को ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं. रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना, राशी खन्ना, मृणाल ठाकुर और नेहा धूपिया समेत कई सारे स्टार्स इस खुशी के मौके पर कपल को बधाइयां दे रहे हैं.
