मध्यप्रदेश:- मई का नया सप्ताह शुरू हो चुका है. आइये जानते हैं मई का यह नया सप्ताह यानी 20 से 26 मई 2024 का समय सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है. इस हफ्ते आपके जीवन में खुशियों व उमंगों की दस्तक होगी या ग्रह-नक्षत्र की अशुभ दृष्टि जीवन में ग्रहण लगाएगी. आइये विख्यात ज्योतिषाचार्य से साप्ताहिक राशिफल में जानते हैं क्या कहते हैं मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के किस्मत के सितारे. जानिए सभी 12 राशियों का साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन साप्ताहिक राशिमेष राशिमेष राशि वालों के लिए सप्ताह का शुरुआती भाग शत्रुओं की ओर से चिंता वाला रहेगा. व्यर्थ के झगड़ों से परेशानियां उत्पन्न हो सकती है, कर्ज आदि के मामले भी परेशान कर सकते हैं. सप्ताह के मध्य भाग में परिस्थितियां अनुकूल बनेंगी और प्रॉपर्टी से संबंधित विवादों में भी लाभ के योग बनेंगे. जीवनसाथी की मदद से भी कुछ अच्छा लाभ मिलेगा. सप्ताह के अंतिम भाग में परेशानियां बढ़ सकती है. लेकिन आकस्मिक संकट भी उत्पन्न हो सकते हैं. कोई भी बड़ा कार्य करने से पहले अच्छी तरह से सोच विचार करें. बड़े निर्णय के लिए सप्ताह का अंतिम भाग अच्छा नहीं है.वृषभ राशि वृषभ राशि के लिए सप्ताह का शुरुआती भाग बहुत अच्छा रहने वाला है. शिक्षा की दृष्टि से यह समय अनुकूल रहेगा. कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी के लिए अच्छा समय है और जो लोग शिखा क्षेत्र से जुड़कर कार्य करते हैं उनके लिए भी उन्नति का योग बनेंगे. सप्ताह के मध्य भाग में स्वास्थ्य को लेकर कुछ परेशानी हो सकती. हॉस्पिटल के चक्कर लगाना पड़ सकते हैं, लेकिन सप्ताह के अंतिम भाग में समय अनुकूल रहेगा. किसी बड़े कार्य को करने के लिए अच्छा समय होगा तथा नौकरी करने वाले लोगों को उन्नति के अवसर मिल सकते हैं.मिथुन मिथुन राशि वालों के लिए सप्ताह का शुरुआती भाग कुछ छोटी-मोटी परेशानी वाला रहेगा. इस समय प्रॉपर्टी संबंधित विवाद उत्पन्न हो सकते हैं और बड़े कार्यो में रुकावट आ सकती है. सप्ताह के मध्य भाग में परिस्थिति अनुकूल रहेगी, धन प्राप्ति के अच्छे मार्ग खुलेंगे, व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा. सप्ताह के अंतिम भाग में माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर कुछ परेशानियां हो सकती है. अस्पताल के चक्कर लगाना पड़ सकते हैं या व्यर्थ की यात्राएं भी करना पड़ सकती है.कर्क राशि कर्क राशि के लिए सप्ताह का शुरुआती भाग बहुत अच्छा रहने वाला है. इस समय कड़ी मेहनत के अच्छे परिणाम मिलेंगे और खेलकूद से जुड़े हुए जातकों के लिए समय अच्छा रहेगा. सप्ताह के मध्य भाग में छोटी-मोटी उलझन परेशानियां हो सकती है. इस समय बड़े कार्यों को हाथ पर लेने से पहले अच्छी तरह से जांच करें. सप्ताह का अंतिम भाग संतान पक्ष को लेकर बहुत सकारात्मक परिणाम वाला रहेगा. संतान की उन्नति संभव है और संतान के माध्यम से धन लाभ भी हो सकता है. नौकरी करने वाले जातकों के लिए यह समय अच्छा रहेगा और भाग्य भी साथ देगा.सिंह राशि सिंह राशि के लिए यह सप्ताह अधिकतम अच्छा रहने वाला है, शुरुआती समय में धन लाभ के योग हैं. परिवार में अच्छा माहौल बना रहेगा. सप्ताह के मध्य भाग में मित्रों के सहयोग से कोई अच्छा कार्य संपन्न हो सकता है. भाई बहन की तरफ से भी कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. सप्ताह के अंतिम भाग में कुछ परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं और व्यर्थ की चिंताएं परेशान करेंगी. माता के स्वास्थ्य को लेकर समय अच्छा नहीं है.कन्या राशि कन्या राशि वालों के लिए पूरा सप्ताह बहुत अच्छा रहने वाला है. भाग्य अच्छा साथ देगा, स्वास्थ्य संबंधित कोई परेशानी है चली आ रही थी तो वह परेशानियां समाप्त हो जाएंगी. वैवाहिक जीवन भी मधुर बना रहेगा और जीवनसाथी की मदद से कार्य को संपन्न करने में आसानी होगी. सप्ताह के मध्य भाग में अपने मनोरंजन के लिए पर्याप्त समय निकालेंगे और किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं. परिवार के साथ समय बिताएंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा किसी बड़े कार्य को करना चाहे तो यह सप्ताह अनुकूल रहेगा.तुला राशि तुला राशि वालों के लिए सप्ताह का शुरुआती भाग कुछ परेशानी वाला रहेगा स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती है. धन का व्यर्थ में खर्च हो सकता है. सप्ताह के मध्य भाग में स्वास्थ्य को लेकर समय अच्छा रहेगा. पुरानी बीमारी से यदि उलझ रहे थे तो उसमें सुधार की संभावनाएं बहुत अच्छी रहेगी तथा वैवाहिक जीवन भी अच्छा चलेगा. संतान पक्ष भी कुछ अच्छे परिणाम सुनने को मिलेंगे और सप्ताह के अंतिम भाग में धन प्राप्ति के योग भी है. कहीं पर पैसा इन्वेस्ट करना चाहे तो कर सकते हैं.वृश्चिक राशि वृश्चिक राशि वालों के लिए सप्ताह का शुरुआती भाग बहुत अच्छा रहने वाला है. व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए समय धन आगमन के नए रास्ते खुलेंगे. इस समय किसी प्रकार से शेयर मार्केट या दूसरे माध्यम से भी धन लाभ हो सकता है. सप्ताह के मध्य भाग में अचानक धन हानि जैसी परिस्थितियां बनेंगी. इसलिए सप्ताह के मध्य भाग में धन संबंधित कोई भी रिस्क ना लें. सप्ताह के अंतिम भाग में परिस्थिती अनुकूल बनेगी, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और संतान संबंधित भी अच्छे परिणाम सुनने को मिलेंगे. वैवाहिक जीवन में भी मधुरता बनी रहेगी.धनु राशि धनु राशि के लिए सप्ताह का शुरुआती भाग अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों के लिए प्रमोशन आदि की संभावनाएं बनेगी और व्यवसाय करने वालों के लिए भी वृद्धि के योग बनेंगे. वाहन खरीदना हो या प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करना हो उसके लिए भी यह समय अच्छा रहेगा. सप्ताह के मध्य भाग में संतान पक्ष से कुछ अच्छे समाचार सुनने को मिलेंगे तथा संतान को भी लाभ होगा. सप्ताह के अंतिम भाग में अचानक परेशानियां खड़ी हो सकती है. इसलिए सप्ताह के अंतिम भाग में किसी भी बड़े कार्य को करने का रिस्क ना लें.मकर राशि मकर राशि वालों के लिए सप्ताह बहुत बढ़िया रहेगा. सप्ताह के शुरुआती भाग में पिता के सहयोग से कुछ अच्छा काम करेंगे तथा धार्मिक कार्यों में भाग लेने की भी अवसर मिलते रहेंगे. सोचे हुए कार्य भी पूरे होंगे. सप्ताह के मध्य भाग में नौकरी करने वाले जातकों के लिए अच्छा समय होगा. बॉस से तारीफ सुनने को मिल सकती है. सहकर्मियों का भी अच्छा सहयोग मिलेगा. जो अधिकारी स्वयं से नीचे कार्य करते हैं उनकी तरफ से भी सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. सप्ताह के अंतिम भाग में कहीं से धन प्राप्ति के योग बनेंगे, जो लोग शेयर मार्केट में या म्युचुअल फंड में पैसा इन्वेस्ट करते हैं उनके लिए भी यह समय लगभग अनुकूल रहेगा.कुम्भ राशिकुंभ राशि के लिए सप्ताह का शुरुआती भाग परेशानी वाला रह सकता है. इसमें स्वास्थ्य को लेकर कोई बड़ी समस्या हो सकती है या कोर्ट केस आदि के मुकदमों में भी उलझना पड़ सकता है. सप्ताह के मध्य भाग में परिस्थितियां अनुकूल बनने लगेंगी. पिता के सहयोग से कुछ अच्छा कार्य संपन्न होने के योग बनेंगे या पैतृक संपत्ति से संबंधित भी कुछ लाभ प्राप्ति के योग होंगे. सप्ताह के अंतिम भाग में व्यवसाय करने वाले जातकों को लाभ के योग बनेंगे. विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा.मीन मीन राशि वालों के लिए यह सप्ताह शुरुआत के समय में अच्छा रहेगा. इस समय जीवनसाथी के साथ विचार विमर्श करके कार्य करें, इससे लाभ होने की अच्छी उम्मीद है. व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए भी समय अच्छा रहेगा. पार्टनरशिप में कोई कार्य करना चाहते हैं तो उसके लिए भी समय ठीक है. सप्ताह के मध्य भाग में स्वास्थ्य को लेकर परेशानी हो सकती है. संतान को लेकर भी किसी प्रकार की चिंता हो सकती है. सप्ताह के अंतिम भाग में भाग्य साथ देगा. किसी धार्मिक स्थान पर यात्रा करने से लाभ मिलेगा तथा आध्यात्मिक कार्यों में समय बिताएंगे.
