छत्तीसगढ़ :- जनपद पंचायत बलौदाबाजार क्षेत्र के ग्राम पंचायत रवान के समिपस्त ग्राम पौसरी में अवैध ईट भटृठा बड़े तादाद में संचालित कर संचालक मालामाल होते जा रहे है। जिस पर संबंधित विभाग द्वारा कोई उचित कार्यवाई नही होने से ग्रामीणों के लिए ईंट भट्ठों से निकलने वाली धुंआ जानलेवा साबित हो रहे है। विभाग द्वारा कार्यवाई नही कर मौन साधे हुए है जिससे क्षुब्ध ग्रामीण अब उग्र आंदोलन करने पर उतारू है, ज्ञात हो की ईट भट्ठा से निकलने वाले धुंआ व राखड़ से राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर गर्मी के दिनों में सड़क किनारे बनाए गये ईट भट्ठा से निकलने वाली तपती आग व उड़ती धुंआ राहगीरों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। फिर भी खनिज विभाग, राजस्व विभाग व पर्यावरण विभाग को जानकारी होने के बावजूद अवैध रूप से संचालित सड़क किनारे ईट भट्ठा संचालक पर कार्रवाई न होना कंही न कंही मिलीभगत की ओर इशारा कर रहा है।
अवैध रूप से संचालित ईट भट्ठों के संचालकों के द्वारा ग्रामीणों व राहगीरों की शिकायत पर किसी भी प्रकार कार्रवाई नहीं होने के चलते उनके हौसलें बुलंद तो है ही साथ ही राहगीरों के द्वारा ईट भट्ठों से निकलने वाली राख व धुंआ के संबंध में बातचीत करने पर राहगीरों के साथ अभद्र व्यवहार करने पर उतारू हो जाते है। यँहा यह बताना लाजमी हो कि कुछ वर्ष पहले अन्य प्रदेश पलायन कर यँहा आये कुम्हार जाति के लोग खाली हाथ आये थे जो अवैध रूप से ईंट भट्ठा का व्यवसाय कर मालामाल हो गए है ।इनके द्वारा अपने जाती की छूट की गई ईंट का फायदा उठाकर के कई लाख ईंट निर्माण कर खरीद फरोख्त करने में लगे हुए है पंचायत द्वारा घरेलू उपयोग के लिए दिए गए अनापत्ति प्रमाण पत्र की धज्जिया उड़ाते हुए कुम्हार व्यवसाय कर खुब मुनाफा कमाये जा रहे है।