नई दिल्ली :- इस साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज एक जून से हो जाएगा, लेकिन भारत के समय अनुसार मैच दो जून से स्टार्ट होंगे। भारत और वहां के वक्त में काफी ज्यादा अंतर है, इसलिए ऐसा हो रहा है। अब सवाल ये है की टी20 वर्ल्ड कप के मैच टीवी और मोबाइल पर लाइव कैसे देख पाएंगे।
टीवी पर विश्व कप के मैच देखने के लिए तो स्टार स्पोर्ट्स ही है, लेकिन अगर आप मोबाइल पर मैच देखने के शौकीन हैं तो फिर आपको डिज्नी हॉट स्टार पर जाना होगा, क्योंकि यहीं पर लाइव मैच देखने के लिए मिलेंगे।
डिज्नी हॉट स्टार पर फ्री में देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग
डिज्नी हॉट स्टार की ओर से 15 मई को ऐलान कर दिया गया था कि यहां पर सारे मुकाबले बिल्कुल फ्री में देखने के लिए मिलेंगे। यानी इसके लिए आपको कुछ भी चार्ज नहीं देना पड़ेगा। यानी मोबाइल पर मैच देखने के लिए आपको केवल डिज्नी हॉट स्टार एप डाउनलोड करना होगा। वहीं अगर आप स्मार्ट टीवी चलाते हैं तो वहां पर तो पहले से ही ये एप डाउनलोड होता है। ऐसे में आप अपने टीवी पर भी डिज्नी हॉट स्टार पर मैच लाइव देख सकते हैं, इसके लिए भी कोई चार्ज नहीं देना होगा।
मैचों का टाइम क्या रहेगा
भारत में कुछ मुकाबले सुबह 6 बजे से शुरू होंगे, वहीं कुछ मैच शाम को आठ बजे से स्टार्ट होंगे। भारत के सभी मुकाबले शाम को ही आएंगे। भारतीय टीम अपना अभ्यास मैच 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ खेलती हुई नजर आएगी। तो फिर तैयार हो जाइए टी20 विश्व कप 2024 के रोमांचक सफर के लिए।
