नई दिल्ली:- हर वर्ष गर्मी के मौसम में 9 दिनों तक गर्मी अपने चरम पर रहती है, जिसे नौतपा कहा जाता है. इन 9 दिनों का धार्मिक ग्रंथों और ज्योतिष शास्त्र में विशेष महत्व बताया गया है. इस दौरान अगर विधि विधान से सूर्य देव की पूजा की जाए तो न सिर्फ आपको इसका शुभ फल प्राप्त होता है, बल्कि ऐसा करने से आपके जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. मान्यता है कि नौतपा में सूर्य की किरणें बहुत तेज होती हैं, जो जनमानस को अपनी तपन से बेहाल कर देती है. इस दौरान सूर्य देव को नियम के अनुसार जल चढ़ाएं तो ये घर के बरकत और खुशहाली में बढ़ोत्तरी होती है. आपको बता दें कि इस साल नौतपा 25 मई से 2 जून तक रहेगा. आइए जानते हैं दिल्ली निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित आलोक पाण्ड्या से सूर्य देव को जल अर्पित करने की सही विधि.
नौतपा में करें दान
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर आप चाहते हैं कि आपके जीवन में आ रही हर समस्या से आपको छुटकारा मिल जाए और आपको करियर में तरक्की प्राप्त हो तो नौतपा में जरूरतमंद लोगों को कपड़े, जूते-चप्पल, पानी और खाने की चीजों का दान करें.
सूर्य देव को अर्घ्य देने की विधि
-सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर भगवान सूर्य देव को जल अर्पित करें.
-ध्यान रहे कि जल चढ़ाने के लिए तांबे के कलश का ही इस्तेमाल करें, जिसमें लाल फूल, अक्षत, गुड़, रोली जरूर मिलाएं.
सूर्य देव को अर्घ्य देने की विधि
-सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर भगवान सूर्य देव को जल अर्पित करें.
-ध्यान रहे कि जल चढ़ाने के लिए तांबे के कलश का ही इस्तेमाल करें, जिसमें लाल फूल, अक्षत, गुड़, रोली जरूर मिलाएं.
