मध्यप्रदेश :- आपको बता दे की ओंकारेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं ने जमकर हंगामा किया. दरअसल, रविवार सुबह मंदिर में दर्शन की कतार में लगे श्रद्धालुओं का अचानक गुस्सा फूट गया. इसके बाद लोग वीआईपी दर्शन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
गर्मी की छुट्टियों के दौरान देशभर के श्रद्धालु ओंकारेश्वर पहुंचते है. ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं का दबाव बढ़ते ही दर्शन की व्यवस्था चरमराने लगी है. यहां पर प्रतिदिन कराए जा रहे वीआईपी दर्शन श्रद्धालुओं के विरोध के बाद बंद कर दिए गए हैं. श्रद्धालुओं ने इसको लेकर नारेबाजी भी की. बता दें कि वीकेंड में यहां वीआईपी दर्शन बंद रहते हैं. लेकिन कई बार नियम के खिलाफ वीआईपी दर्शन कराए जाते हैं. इसी को लेकर श्रद्धालुओं का आक्रोश सामने आया और उन्होंने नारेबाजी की.
देशभर से श्रद्धालु भीषण गर्मी में भीड़ के बीच परेशान होते नजर आए. श्रद्धालुओं को जब 3 घंटे में भी दर्शन नहीं मिल रहे थे, तो नारेबाजी शुरू कर दी. मंदिर का गर्भगृह छोटा होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मंदिर के ट्रस्टी राव देवेंद्र सिंह बताते है कि कुछ श्रद्धालु अंदर अपने मोबाइल से फोटो वीडियो बनाते हैं, इसमें भी दर्शन व्यवस्था चरमराती है.
दर्शन व्यवस्था दुरुस्त करना चुनौती
उधर, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय भी कह चुके हैं कि दर्शन व्यवस्था को दुरुस्त करना चुनौती है. इस पर कलेक्टर के साथ मिलकर सुचारू दर्शन की व्यवस्था बनाने में जुटे हैं. बता दें कि उज्जैन में महाकाल लोक बनने के बाद वहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं और वहां से यही श्रद्धालु ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने भी पहुंचते हैं.
