मध्यप्रदेश:- हिंदू धर्म में हर दिन के स्वामी कोई न कोई देव होता है. रविवार का दिन भगवान सूर्यदेव को समर्पित होता है.सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है. सूर्यदेव की कृपा से व्यक्ति को जीवन में खूब ऐश्वर्य मिलता है. इसके साथ ही व्यक्ति निरोगी भी रहता है. कुंडली में मजबूत सूर्य जीवन में सुख और संपत्ति प्रदान करता है. रविवार के दिन कुछ खास उपायों को करने से सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं.
सूर्य को ग्रहों का राजा माना जाता है. सूर्य देव का पूजन सकारात्मक शक्ति देता है. रविवार के दिन कुछ कामों को करने की मनाही होती है. माना जाता है कि अगर आप रविवार के दिन इन कामों को करते हैं तो आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. सूर्य ग्रह पिता, बॉस का कारक होता है. आइए जानते हैं कि रविवार को कौन से काम नहीं करने चाहिए.
रविवार के दिन न करें ये काम
रविवार के दिन पश्चिम और वायव्य दिशा में यात्रा नहीं करना चाहिए. अगर काफी जरूरी हो तो घर से दलिया, घी अथवा पान खाकर निकले.
इस दिन नमक नहीं खाना चाहिए. सूर्यास्त के पहले तक नमक से परहेज करें.
इस दिन नीले, काले, कत्थई रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए.
रविवार के दिन बाल कटवाने से सूर्य कमजोर होता है.
रविवार के दिन मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए.
इस तांबे की चीजों को नहीं बेचना चाहिए.
इस दिन हार्डवेयर खरीदने से बचना चाहिए.