नई दिल्ली:- प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जयराम रमेश के आरोपों पर जवाब दिया. उन्होंने कहा,’ऐसा कैसे हो सकता है? क्या कोई उनको डीएम/आरओ प्रभावित कर सकता है?
हमें बताएं कि ये किसने किया, हम उसको सजा देंगे. यह ठीक नहीं है कि आप अफवाह फैलाएं और सभी को शक के दायरे में ले आएं.’ बता दें कि जयराम रमेश ने आरोप लगाया था कि केंद्रीय गृह मंत्री ने डीएम/आरओ रिटर्निंग ऑफिसर को फोन किया.
