वाराणसी:- लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के लिए वोटों की गिनती जारी है. फिलहाल ट्रेंड्स आ रहे हैं. इन रुझानों से संकेत मिल रहे हैं कि कौन सी सीट पर किस दल का प्रत्याशी आगे है.
मतगणना के साथ ये रुझान बदल भी सकते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि आम चुनाव के परिणामों से जुड़ी स्थिति दोपहर तक साफ हो सकती है. आइए, विनर्स लिस्ट के जरिए जानते हैं कि कौन किस सीट से आगे है और कौन पीछे है:
वाराणसी यूपी – बीजेपी के नरेंद्र मोदी आगे
गांधीनगर गुजरात से बीजेपी के अमित शाह आगे
वायनाड केरल – कांग्रेस के राहुल गांधी आगे
काराकाट बिहार – एनडीए के उपेंद्र कुशवाहा आगे
पुरी ओडिशा – बीजेपी के संबित पात्रा आगे
करनाल हरियाणा से बीजेपी के मनोहर लाल खट्टर पीछे
तिरुवनंतपुरम केरल से बीजेपी के राजीव चंद्रशेखर आगे
मंडी हिमाचल प्रदेश से बीजेपी की कंगना रनौत पीछे
आगरा यूपी से सपा के एसपी सिंह बघेल आगे
बिहार से लालू प्रसाद यादव की दोनों बेटियां पीछे
आम चुनाव 2024 में इनके बीच है असल टक्कर
इस बार के आम चुनाव में असल टक्कर भारतीय जनता पार्टी बीजेपी के नेतृत्व वाले नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस एनडीए और विपक्ष के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस इंडिया के बीच मानी जा रही है. चुनावी समर के बीच एक ओर ब्रांड मोदी और विकास का एजेंडा हावी रहा तो दूसरी ओर विपक्षी नेता संविधान, लोकतंत्र और देश को बचाने की दुहाई देते हुए इसे मुद्दा बनाते रहे.
लोकसभा चुनाव का इस बार ऐसा रहा पूरा शेड्यूल
आम चुनाव, 2024 सात चरणों में संपन्न हुआ है, पहले चरण में 19 अप्रैल को 102, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 89, तीसरे चरण में सात मई को 94, चौथे चरण में 13 मई को 96, पांचवें चरण में 20 मई को 49, छठे चरण में 25 मई को 57 और सातवें चरण में एक जून को लोकसभा की 57 सीटों पर मतदान हुआ. अब आज नतीजे आ रहे हैं.
2019 के आम चुनाव में किसे मिली थीं कितनी सीटें?
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 303 सीटें 37.30% वोट, कांग्रेस को 52 सीटें 19.46% वोट, डीएमके को 24 सीटें 2.34% वोट, तृणमूल कांग्रेस टीएमसी को 22 सीटें 4.06% वोट और वाईएसआर को 22 सीटें 2.53% वोट मिली थीं.
