रायपुर:- लोकसभा चुनाव रिजल्ट आज आ जाएंगे. लगातार रुझान आने के दौर पर भी शुरू हो ही गया है, लेकिन इन सब के बीच नतीजों के आने के पहले राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव अचानक भड़क गए. आखिर ऐसा क्या हो गया कि चुनाव के नतीजे से पहले कांग्रेस पार्टी से नाता रखने वाले राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव भड़क गए.
दरअसल, माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पूर्व में ट्विटर पर रिटायर्ड आईएएस ने योगेंद्र यादव का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें योगेंद्र यादव का रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव में आगे है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी का इस देश में दोबारा आना इस देश के लिए खतरा है. वीडियो में योगेंद्र यादव ने यह भी कहा कि सच्चाई यही है कि यह एक तरफ चुनाव था और विपक्ष इसमें निहायत निकम्मा साबित हुआ.
दो बिंदुओं से हारा विपक्ष
वीडियो में योगेंद्र यादव ने दो बिंदुओं पर फोकस किया, एक तो विपक्ष का निकम्मापन और दूसरा मीडिया का एक तरफा व्यवहार.
रिटायर्ड आईएएस ने शेयर किया वीडियो
इस वीडियो को शेयर करते हुए रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा कि यह लो जी यह भी पिघल गए, परिणामों से पहले, अब बोल रहे हैं निकम्मा विपक्ष और एक तरफ चुनाव अब इनका क्या करियेगा.
भड़के योगेंद्र यादव
बस फिर क्या था योगेंद्र यादव ने जैसे ही इस पोस्ट को देखा तो हो गए गुस्से से आग बबूला और सूर्य प्रताप सिंह का एक्स पोस्ट को री पोस्ट करते हुए योगेंद्र यादव ने लिखा कि 5 साल पुराने वीडियो का संदर्भ से काटा क्लिप चलते इन साहब को शर्म भी नहीं आ, बाकी ट्रॉल्स को तो दो रुपये मिलते हैं, अब इनका क्या करियेगा अमेरिका क्या करेगा.