

कौशल प्रजापति
सूरजपुर/जिले के विकासखंड ओड़गी के अंतर्गत ग्राम पंचायत करौटी बी में आयुष्मान कार्ड का वितरण करने वाले प्रत्येक कार्य में 30 रुपया लिया जा रहा है जिससे उनके हेड मालिक से मोबाइल पर बात किया गया तो उसने कहा कि पैसा लेने का कोई रूल नहीं है। भीर भी इन लोग ने अपने पैकेट लिए पैसा 30 रूपये प्रत्येक कार्ड कार्ड में लिया जा रहा है। ग्राम पंचायत करौटी में लगभग 3,000 हज़ार कार्ड बना हुआ है जिसमें प्रत्येक कार्य में 30 रूपये लिया जा रहा है।3,000/ हजार कार्ड में 90,000 रूपये (नब्बे हजार रूपये) होता है, प्रत्येक ग्रामीण से पैसा लिए जा रहा हैं। पहले पैसा लेने के बाद आयुष्मान कार्ड को देते हैं जिसमें ग्राम पंचायत करौंटी के ग्रामीण से से वसूली किया जा रहा हैं।
जब ग्रामीण को पता चला की पैसा नहीं लग रहा हैं और उनसे बात करने लगे तो उन लोग वहां से भागने लगे भगते-भगते बोले की तुम लोग कौन देता है हम लोग देखते हैं,आयुष्मान कार्ड हम लोग देते हैं।
जहां जाना चाहते हो जा सकते हो हम लोग ही देंगे आयुष्मान कार्ड 30 रूपये लिया जा रहा हैं उसी जगह पर 50 रूपये देना पड़ेगा।
इस तरह 30 रूपये वसूली करने वालों की देखते हैं शासन क्या आगे कार्यवाही करती है या नहीं।