देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने ग्राहकों को एक सख्त चेतावनी दी है, एलआईसी ने पॉलिसी होल्डर्स से कहा है कि अगर कोई व्यक्ति या बिजनेसेस उन्हें उनकी करेंट बीमा पॉलिसी के बदले अच्छी रकम देकर उसे खरीदने का लालच दें, तो वह उससे बचें. नहीं तो उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.देशभर से ऐसी कई खबरें आई हैं जिसमें लोगों को अच्छी रकम देने का भरोसा दिलाकर उनकी मौजूदा बीमा पॉलिसी खरीदने का प्रलोभन दिया जा रहा है. इसलिए लोग अपनी बीमा पॉलिसी कंपनियों को सरेंडर नहीं करके, उन्हें इस तरह से बेच दे रहे हैं. अब एलआईसी ने इस पर अपनी स्थिति साफ की है.
हो सकता है बड़ा नुकसानएलआईसी ने सीधे-सीधे लोगों को इस तरह के प्रलोभन से दूर रहने के लिए कहा है. उसका कहना है कि पॉलिसी होल्डर्स अपनी बीमा पॉलिसी को लेकर कोई भी डिसिजन काफी सोच-समझकर लें. इससे उनकी फैमिली का इंश्योरेंस कवर रिस्क बढ़ सकता है. वहीं उनकी फाइनेंशियल स्टेबिलिटी को भी धक्का लग सकता है.
LIC नहीं करती है ऐसा कोई कामएलआईसी की ओर से ये भी साफ कर दिया गया है कि उसने इस तरह का कोई सेटअप नहीं बनाया है, ना ही ऐसा कोई प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जहां लोग अपनी पॉलिसी को सरेंडर करने के बजाय उसे सेल आउट कर दें. एलआईसी के कर्मचारी और एजेंट भी इस तरह की किसी गतिविधि में संलिप्त नहीं है. इस तरह का दावा करने वाले किसी भी व्यक्ति से उनका कोई लेना-देना नहीं है
.एलआईसी ने अपने बयान में ये भी कहा है कि उसकी किसी भी पॉलिसी की सेल या ट्रांसफर बीमा अधिनियम 1938 के तहत होता है. इसलिए ग्राहकों को कोई अगर इस तरह के प्रलोभन देता है, तो उससे पहले वह एलआईसी के किसी कर्मचारी या एजेंट से इस बारे में कन्फर्मेशन कर ले.