नई दिल्ली:- भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया 17 साल बाद इस फॉर्मेट में चैंपियन बनी. पिछली बार 2007 में ट्रॉफी उठाने का मौका मिला था. भारत 2011 के बाद कोई वर्ल्ड कप जीतने में सफल हुआ. वहीं, रोहित शर्मा की टीम ने 11 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को समाप्त किया. 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी में जीत मिली थी.
जमीन पर लेट गए रोहित शर्मा
बारबाडोस में खेले गए फाइनल मैच के बाद खिलाड़ियों के इमोशन सामने आए. दोनों टीमों के प्लेयर रोते हुए नजर आए. फर्क इतना था कि किसी के हिस्से में खुशी के आंसू आए तो कोई गम में रो रहा था. रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और अन्य प्लेयर आंसुओं को नहीं रोक पाए. टी20 वर्ल्ड कप जीतते ही रोहित जमीन पर लेट गए और भावुक हो गए. उन्होंने वहां से उठने के बाद साथियों को गले लगाया और फिर वाइफ रितिका सजदेह को स्टैंड से मैदान पर बुलाया.
रितिका ने रोहित को गले लगाया
रितिका ने मैदान पर आते ही रोहित को गले लगा दिया. दोनों भावुक थे और एक-दूसरे के गले लगकर रोते हुए नजर आए. नवंबर 2023 में भी दोनों वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद रोते हुए नजर आए थे, लेकिन तब हार का गम था. इस बार खुशी के आंसू थे. रितिका पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम को चीयर करती हुई नजर आईं. उनके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.
