, बैतुल। विश्व प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) लगातार नए विवादों में फंसते जा रहे हैं। राधा रानी को लेकर विवादित बयान देने के बाद कल उन्होंने बरसाना जाकर श्रीजी के सामने नाक रगड़कर माफी मांग ली थी। लेकिन अब ताप्ती नदी को लेकर दिए गए बयान से वे भक्तों के निशाने पर आ गए हैं। एक कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि ताप्ती का श्रीकृष्ण के प्रति आकर्षण हो गया था। जिसके बाद यमुना जी ने ताप्ती को श्राप दिया था। उनके इस विवादित बयान के बाद अब लोगों में काफी आक्रोश है।
पंडित प्रदीप मिश्रा का एक और विवादित बयान: तुलसीदास को बताया गंवार, Video Viralश्रीकृष्ण के प्रति ताप्ती को हुआ था आकर्षण: पं प्रदीप मिश्रादरअसल बैतूल में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा आयोजित की गई थी। इस दौरान उन्होंन ताप्ती नदी पर विवादित टिप्पणी कर दी। उन्होंने कह दिया कि “श्रीकृष्ण के प्रति आकर्षण होने के बाद उनकी बहन यमुना ने ताप्ती को श्राप दिया था कि उनके जल में अस्थियां कुछ समय में ही गल जाएंगी।” उनके तथ्यों पर ताप्ती भक्तों में आक्रोश पैदा हो गया है। मुलताई में ताप्ती नदी के उद्गम स्थल पर स्थित ताप्ती मंदिर के पुजारी ने बयान पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि पंडित प्रदीप मिश्रा भ्रामक जानकारी फैला रहे हैं।
बरसाना में पंडित प्रदीप मिश्रा से बदसलूकी: लोगों ने की धक्का-मुक्की, कहा- इनसे कान पकड़वाओकल ही बरसाना में राधा रानी से मांगी थी माफ़ी गौरतलब है कि कल शनिवार को पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) को ब्रज वासियों की नाराजगी के बाद आखिरकार बरसाना पहुंचकर राधा रानी (Radha rani) से माफी मांगनी पड़ी। उन्होंने श्री जी के मंदिर पहुंचकर राधा रानी के सामने नाक रगड़कर माफी मांगी और अपने बयान को लेकर ब्रज के लोगों ने भी माफी मांगी।