नई दिल्ली:– पहली बार राज्य सभा की सांसद बनीं प्रसिद्ध लेखिका और उद्योगपति सुधा मूर्ति ने राज्य सभा में अपने पहले अभिभाषण में पूरे 13 मिनट तक महिलाओं की सेहत पर बात की। उनकी बातचीत के केंद्र में था, किशोरियों को दिया जाने वाला सर्विकल कैंसर का वैक्सीनेशन। उन्होंने कहा, ‘मेरे पिता कहा करते थे कि जब एक मां का निधन होता है, तो अस्पताल में एक मृत्यु के तौर पर दर्ज होता है, पर परिवार में एक मां हमेशा के लिए चली जाती है।’ सुधा मूर्ति ने कहा कि इस वैक्सीनेशन के जरिए हम अपने देश की लड़कियों को सर्विकल कैंसर से बचा पाएंगे। यह वैक्सीन पश्चिमी देशों में पिछले बीस सालों से लोकप्रिय है। अगर सरकार चाहे तो इसकी कीमत जो अभी 1400 रुपए है, कम करके 700-800 तक ला सकती है। इस वैक्सीनेशन की वजह से हमारी लड़कियों को एक सुरक्षित भविष्य मिल सकता है।’
आलिया करती है पपी योग
फिल्म अभिनेत्रियां अकसर अपनी सेहत और जीवनशैली के लिए योग का सहारा लेती हैं। हाल ही में फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कहा कि वो अपनी फिटनेस के लिए पपी योग करती हैं। पपी योग इन दिनों बेहद लोकप्रिय हो रहा है। विदेशों में अपने कुत्ते के साथ और उसके जैसी पोजीशन वाले इस योग की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर नजर आती हैं। इस योग में आप वज्रासन करते हुए अपने हाथों को सीधे रखते हुए अपने कमर को झुकाते हुए पैर उठाते हैं। यह उत्तानासन की ही तरह होता है। इस योग को मेल्टिंग हार्ट पोज भी कहते हैं। इस योग से तनाव दूर होता है। मांसपेशियों में खिंचाव बढ़ता है, रक्त प्रवाह दुरुस्त रहता है और शरीर का लचीलापन बढ़ता है। आलिया ने अपने ताजा इंटरव्यू में कहा कि पपी योग से उनके दिन की शुरुआत अच्छी होती है। आलस नहीं आता और वो सक्रिय रहती हैं।
क्यों करती हैं शादी से इंकार?
हाल ही में हुए एक अध्ययन के मुताबिक देश के मेट्रो शहरों की लगभग 25 प्रतिशत नौकरीपेशा और 21 से 34 के उम्र की युवतियों ने शादी ना करने की वजह यह बताई कि शादी के बाद उन्हें बदलना पड़ेगा। 11 प्रतिशत लड़कियों का मानना था कि वे शादी इसलिए नहीं करना चाहती हैं क्योंकि शादी के बाद निर्णय लेने की उनकी क्षमता कम हो जाएगी। सेंटर फॉर इन्वेस्टमेंट एजुकेशन एंड लर्निंग की चेयरपर्सन उषा शशिकांत कहती हैं, ‘लड़कियां हर क्षेत्र में बहुत अच्छा कर रही हैं। पर, शादी के मुद्दे पर समाज और परिवार उनका साथ नहीं देते। हमें अपनी लड़कियों को परिवार में भी शक्तिशाली बनाना होगा और उनके निर्णयों का सम्मान करना सीखना होगा।’
हमारी लड़कियां लड़कों से कम नहीं-
टी-20 विश्व कप में भारतीय पुरुष टीम की जीत की खुशियां मनाते हुए इस बात पर भी जश्न मना लीजिए कि हमारी महिला क्रिकेट टीम ने हाल में दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट मैच में हराया है। इस मैच के बाद स्नेह राणा का नाम सुर्खियों में आ गया है। भारतीय स्पिनर स्नेह ने टेस्ट मैच में पहली बार 10 विकेट लेकर अपना नाम इतिहास में दर्ज कर लिया है। देहरादून की स्नेह राणा ने नौ साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था। वो महिला क्रिकेट टीम की उप कप्तान भी रह चुकी हैं।