रीवा के विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से खबर
रीवा जहां अधिकारी अपराधों को रोकने के लिए देर रात तक सड़कों पर घूम रहे हैं वहीं पुलिस के कुछ कर्मचारी ही उनके लिए चुनौती बने हुए हैं रीवा के जगन्नाथ मंदिर के बगल में महिला होमगार्ड का पति चलवा रहा है जुएं की फड़ जैसे ही शाम ढलती है लग जाता है जुआडीयो का जमावड़ा पुलिस के खुफिया तंत्र हुए फेल पुलिस को दे रहा है खुली चुनौती पुलिस के अधिकारियों का नहीं है डर खुलेआम रोड के किनारे और अपने घर के अंदर चलवा रहा है जुएं की फड़ तो वहीं दूसरी ओर अमहिया थाने के एक आरक्षक भी इस होड में पीछे नहीं है अमहिया में दोबारा जुआ शुरू करने का लिया ठेका अमहिया थाना प्रभारी को नहीं है जानकारी अभी कुछ दिन पहले अमहिया पुलिस ने जुएं की फड़ में की थी कार्यवाही