)आमतौर पर हर कोई आइसलैंड की सैर करना चाहता है, लेकिन क्या आप भारत में मौजूद एक ऐसे द्वीप के बारे में जानते हैं जिसे सबसे खतरनाक द्वीप माना जाता है, चलिए जान लेते हैं क्यों.दुनिया के सबसे खतरनाक द्वीपों में से एक भारत में मौजूद हैं. इस द्वीप की स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां पर्यटकों के आने पर भी पाबंदी लगी हुई है.
1/5दरअसल हम हिंद महासागर में मौजूद सबसे अलग-थलग द्वीप ‘नॉर्थ सैंटिनल आइलैंड’ की बात कर रहे हैं.दरअसल हम हिंद महासागर में मौजूद सबसे अलग-थलग द्वीप ‘नॉर्थ सैंटिनल आइलैंड’ की बात कर रहे हैं.
2/5ये द्वीप भारत से सुदूर स्थित अंडमान और निकोबार श्रृंखला में आता है, जो भारत ही नहीं बल्कि धरती का सबसे खतरनाक द्वीप माना जाता है.ये द्वीप भारत से सुदूर स्थित अंडमान और निकोबार श्रृंखला में आता है, जो भारत ही नहीं बल्कि धरती का सबसे खतरनाक द्वीप माना जाता है.
3/5आपको जानकर हैरानी होगी कि इस द्वीप के तीन मील के दायरे में जाना अवैध माना जाता है. इस अछूते द्वीप का एक अलग इतिहास रहा है.आपको जानकर हैरानी होगी कि इस द्वीप के तीन मील के दायरे में जाना अवैध माना जाता है. इस अछूते द्वीप का एक अलग इतिहास रहा है.
4/5दरअसल इस द्वीप पर आने वाले पर्यटक अक्सर सेंटिनली लोगों के तीरों की बौछार का सामना करते हैं और मारे जाते हैं. इस द्वीप पर कोई जाता नहीं इसलिए इसके बारे किसी को ज्यादा जानकारी नहीं है.दरअसल इस द्वीप पर आने वाले पर्यटक अक्सर सेंटिनली लोगों के तीरों की बौछार का सामना करते हैं और मारे जाते हैं. इस द्वीप पर कोई जाता नहीं इसलिए इसके बारे किसी को ज्यादा जानकारी नहीं है.
5/5दरअसल यहां रहने वाले लोग बाहरी लोगों का हस्तक्षेप बिल्कुल पंसद नहीं करते, इसलिए जो यहां आता है उसे ये मार गिराते हैं. यही वजह है कि यहां जाने से भी लोगों को रोक दिया जाता है.दरअसल यहां रहने वाले लोग बाहरी लोगों का हस्तक्षेप बिल्कुल पंसद नहीं करते, इसलिए जो यहां आता है उसे ये मार गिराते हैं. यही वजह है कि यहां जाने से भी लोगों को रोक दिया जाता है.
