नई दिल्ली. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक साथ 4 नए इंश्योरेंस प्लान लॉन्च किए हैं. ये प्लान 5 अगस्त, 2024 से ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से उपलब्ध हैं.
प्लान एलआईसी की युवा टर्म (LIC Yuva Term), एलआईसी की डिजी टर्म (LIC Digi Term), एलआईसी की युवा क्रेडिट लाइफ (LIC Yuva Credit Life) और एलआईसी की डिजी क्रेडिट लाइफ (LIC Digi Credit Life) के नाम से उपलब्ध होंगे.एलआईसी के सीईओ और एमडी सिद्धार्थ मोहंती ने इन 4 प्लान को लॉन्च किया. एलआईसी का युवा टर्म प्लान ऑफलाइन उपलब्ध है, जबकि एलआईसी की डिजी टर्म केवल एलआईसी की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध है. इन प्रोडक्ट्स का मकसद उन युवाओं की जरूरतों को पूरा करना है जो जीवन की शुरुआती दौर में टर्म इंश्योरेंस लेना चाहते हैं. साथ ही इन्हें ऑफलाइन या ऑनलाइन खरीदने खरीदने का विकल्प प्रदान करना है.
लोन लायबिलिटी को कवर करने के लिए एलआईसी युवा क्रेडिट लाइफ प्लानएलआईसी ने टर्म इंश्योरेंस के माध्यम से लोन लायबिलिटी को कवर करने के लिए एक प्रोडक्ट भी पेश किया है. एलआईसी युवा क्रेडिट लाइफ अपने इंटरमीडिएरीज के माध्यम से ऑफलाइन मोड में उपलब्ध है. एलआईसी का डिजी क्रेडिट लाइफ केवल ऑनलाइन उपलब्ध है. आज लोग अपनी कई जरूरतों के लिए उपलब्ध लोन फैसिलिटी का इस्तेमाल कर रहे हैं, इ
सलिए एलआईसी ने हाउसिंग/एजुकेशन/व्हीकल आदि जैसे लोन लायबिलिटीज को कवर करने के लिए टर्म इंश्योरेंस प्लान शुरू किया है, ताकि पॉलिसीहोल्डर की फैमिली को लोन रीपेमेंट के बदले सुरक्षा दी जा सके
.युवा टर्म और डिजी टर्म प्लानएलआईसी की युवा टर्म/डिजी टर्म एक नॉन-पार, नॉन-लिंक्ड, लाइफ, इंडिविजुअल, प्योर रिस्क प्लान है, जो पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीहोल्डर की मौत के मामले में उसके परिवार को फाइनेंशियल प्रोटेक्शन प्रदान करता है. यह एक नॉन-पार प्रोडक्ट है जिसके तहत मौत पर देय बेनिफिट की गारंटी है.