नई दिल्ली : – भारती एयरटेल के द्वारा संचालित की जाने वाली फाइनेंशियल कंपनी एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने भी गुरूवार को अपनी पहली तिमाही में हुए कारोबार के नतीजे शेयर किए है। इन नतीजों के आधार पर कंपनी ने बताया है कि एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने इस साल की पहली तिमाही में जमकर कमायी की है।
एयरटेल पेमेंट्स बैंक के अप्रैल से जून के बीच हुए कारोबार में अन्य डिजिटल पेशकश के साथ डिजिटल बचत बैंक खातों में बढ़त देखने को मिली है। अपनी पहली तिमाही के नतीजों की रिपोर्ट के आधार पर कंपनी ने पहली तिमाही में सालाना आधार पर 7.2 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ कमाया है। कंपनी के सालाना आधार पर होने वाले शुद्ध लाभ में करीब 41 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है।
पिछले साल से 41 प्रतिशत अधिक कारोबार
एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने अप्रैल-जून 2024 तिमाही के नतीजे जारी करते हुए कहा कि पहली बार उसका तिमाही राजस्व बढ़कर 610 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 52 प्रतिशत अधिक है। आलोच्य अवधि में भुगतान बैंक का शुद्ध लाभ 7.2 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 41 प्रतिशत अधिक है।
बीती तिमाही में वृद्धि
बीती तिमाही में लेनदेन करने वाले मासिक उपयोगकर्ता 8.8 करोड़ से अधिक हो गए। इससे ग्राहक जमा सालाना आधार पर 53 प्रतिशत बढ़कर 2,943 करोड़ रुपये हो गई। बैंक का वार्षिक सकल उत्पाद मूल्य 340 अरब रुपये से अधिक है।
अनुब्रत बिस्वास का बयान
एयरटेल पेमेंट्स बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनुब्रत बिस्वास ने कहा, ‘‘भारत के लिए अपने प्रमुख सुरक्षित दैनिक लेनदेन खाते की मजबूत वृद्धि और सभी व्यवसायों में डिजिटल भुगतान में उछाल के कारण बीती तिमाही में वृद्धि हुई है।”
पहला डायरेक्ट पेमेंट बैंक
एयरटेल पेमेंट्स बैंक एक भारतीय भुगतान बैंक है जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। कंपनी भारती एयरटेल की सहायक कंपनी है। यह देश का पहला डायरेक्ट पेमेंट बैंक है। 5 जनवरी 2022 को, इसे भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा RBI अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची के तहत अनुसूचित बैंक का दर्जा दिया गया। इस बैंक के खाताधारकों को खाता संख्या नहीं दी जाती, बल्कि उनके एयरटेल मोबाइल नंबर को ही बैंक का खाता नंबर माना जाता है।