
आपने अक्सर सुना होगा कि एक शिक्षक अपने छात्र के भविष्य को संवारने में सबसे अहम योगदान देता है. शिक्षक और छात्र का रिश्ता बेहद खास होता है. छात्र को भी अपने टीचर्स से बेहद लगाव होता है. मगर हाल ही में एक ऐसी खबर सामने आई है जो किसी को भी विचलित कर सकती है. ये खबर एक लेडी टीचर और छात्र से ही जुड़ी है मगर बेहद अजीबोगरीब है.
अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाली 41 साल की हेरी क्लैवी एक टीचर हैं और उनपर एक बेहद संगीन अपराध है. हेरी पर आरोप है कि उन्होंने एक 15 साल के छात्र के साथ संबंध स्थापित किए. इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि कथित तौर पर वो इस संबंध के बाद प्रेग्नेंट हो गई हैं. फिलहाल वो 8 महीने की गर्भवती हैं. पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया है और उनसे जुड़ी जांच जारी है.
बच्चे ने लिया टीचर का साइड, रेप होने से किया इनकार
टीचर पर नाबालिग से संबंध बनाने का अपराध तो है ही, इसके अलावा उनपर स्कूल में बंदूक लाने का भी आरोप लगाया गया है. बीते शुक्रवार को हेरी को गिरफ्तार किया गया और उनपर छात्रों के खिलाफ अपराध, बच्चों की सुरक्षा को अनदेखा करना, स्कूल में बन्दूक लाना, और नाबालिग के यौन शोषण का आरोप लगा है. इस बात से इतर पुलिस ये जानकर दंग है कि पीड़ित बच्चा टीचर पर किसी भी तरह का आरोप लगाने के लिए तैयार नहीं है. बच्चा पुलिस की जांच में सहयोग भी नहीं कर रहा है और उसका कहना है कि वो पीड़ित नहीं है और उसका रेप नहीं किया गया है. फ्लोरिडा पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि फ्लोरिडा में नाबालिग संबंध बनाने के लिए सहमति नहीं दे सकता है.
छात्र के स्कूल के दोस्तों ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने छात्र के फोन में टीचर और उसके अश्लील वीडियोज (Student Teacher Vulgar Video) और फोटोज भी देखे थे. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हेरी 8 महीने की प्रेग्नेंट हैं मगर वो इस बात की पुख्ता जानकारी नहीं दे सकते कि वो बच्चा किसका है. मियामी डेड काउंटी पब्लिक स्कूल के अधिकारियों का कहना है कि हेरी मार्च से स्कूल नहीं आ रही हैं, उन्हें स्कूल के एक दूसरे सेंटर में काम करने के लिए भेज दिया गया था. स्कूल की ओर से कहा गया है कि टीचर को स्कूल से निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और अब वो डिस्ट्रिक्ट के दूसरे स्कूल में नहीं पढ़ा पाएगी. आपको बता दें कि हेरी अभी जेल में हैं और उन्हें बॉन्ड के 14 लाख रुपये भरने के बाद ही बेल मिलेगी.