
हरदीबाजार : अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरबी में मां दुर्गा का सातवां रूप का पूजा अर्चना करते हुए ग्रामीणों की भारी मात्रा में भीड़ देखने को मिला जो की आज मां दुर्गा का आज सातवा दिन कालरात्रि का दिन है जो की बहुत ही अच्छे से रोजाना मां के दरबार में भारी मात्रा में ग्रामीण द्वारा मां के आरती में भारी संख्या में श्रद्धालु रोजाना मां के दरबार में पहुंच ही जाते है जो की सार्वजनिक दुर्गा समिति और ग्रामीणों पूर्वक मां दुर्गा का सातवां दिन तक बहुत ही अच्छे से सहयोग किए है

और ग्रामीणों के चेहरे में बहुत ही आनंद खुशी का महोल दिखायी दे रहा है और बच्चो द्वारा मां के दरबार में बच्चे एक से बडकर एक आयोजन किया जा रहा है जो की आज मां के दरबार में रगोली का आयोजन किया गया है जिसमे एक से बडकर एक बच्चो ने अपने कला को उजागर किया गया है मां दुर्गा समिति के सदस्य बलदेव सिंह तवर, भास्कर साहू , टेकराम, पंडित हरि महाराज, टीकाराम साहू , अभिषेक तिवारी , जागेश्वर यादव, सरपंच विजय धनुहार, बैमन सिंह,

और ग्रामीणों के द्वारा मां के दरबार में अपना आशीर्वाद के साथ मां दुर्गा समिति कोरबी के द्वारा झेत्र वासियों को नवारत की हार्दिक शुभकामनाओ के साथ आज मां के दरबार में हरि ॐ क्लाथ स्टोर कोरबी के तरफ से आज मां का दरबार में प्रासाद का वितरण और राजू किराना दुकान के तरफ से मां के दरबार में प्रासाद का वितरद किया गया और मां का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है ।
रिपोर्टर अभिषेक तिवारी के सात