सब टीवी के शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में नट्टू काका (Nattu Kaka) का किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक का हाल ही में निधन हो गया। वे कैंसर से पीड़ित थे और आखिरी दम तक काम करने की इच्छा रखते थे। उन्होंने मरने से पहले इच्छा जाहिर की थी कि उनका अंतिम संस्कार मेकअप के साथ किया जाए। हालांकि नट्टू काका अकेले ऐसे कलाकार नहीं है जिनका अंतिम संस्कार से पहले मेकअप हुआ हो। इससे पहले भी ऐसे बहुत से सितारे रहे हैं, जिनकी आखिरी ख्वाहिश मरणोपरांत मेकअप के साथ दुनिया छोड़ कर जाने की थी। हमेशा कैमरे के सामने मेकअप में रहने वाले इन कलाकारों की यही ख्वाहिश रही थी कि जब भी वह पंचतत्व में विलीन हों, वे सज-धज कर इस दुनिया को अलविदा कहें।
आज हम आपको अन्य और ऐसे कलाकारों के बारे में बताते हैं जिन्होंने दुनिया को अलविदा इसी प्रकार जिंदगी के मंच पर आखिरी किरदार निभाते हुए किया था।

श्रीदेवी
अपनी चुलबुली अदाओं और बोलती आंखों से लोगों के दिलों पर राज करने वाली श्रीदेवी ने 24 फरवरी 2018 को दुनिया के अलविदा कह दिया था। बॉलीवुड इंडस्ट्री की पहली महिला सुपरस्टार को अंतिम संस्कार से पहले दुल्हन की तरह सजाया गया था। उनका पूरा मेकअप रानी मुखर्जी के मेकअप मैन राजेश पाटिल के द्वारा किया गया था क्योंकि राजेश पाटिल का काम श्रीदेवी को बहुत पसंद था। श्रीदेवी को उनके पसंदीदा गहनों से सजाया गया था। माथे पर लाल सिंदूर और बिंदिया लगा कर श्रीदेवी अपनी अंतिम यात्रा पर सज-धज कर निकली थीं।

दिव्या भारती
दिव्या भारती बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में शुमार रहीं, जिन्होंने छोटी सी उम्र में ही बड़ा नाम कमाया। 25 फरवरी, 1974 को मुंबई में जन्मीं दिव्या अगर आज हमारे बीच होतीं तो 47 साल की हो जातीं। दिव्या और साजिद नाडियाडवाला के शादी की खबर बाहर नहीं आई थी। दोनों बहुत जल्द ही दुनिया को यह खुशखबरी देने वाले थे। लेकिन उससे ठीक पहले हुए इस हादसे में दिव्या ने बहुत छोटी सी उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी अंतिम यात्रा बहुत धूम-धाम से निकाली गई थी। दिव्या को सुहागन की तरह सोने के गहनों और लाल चुनरी से सजा कर अलविदा किया गया था।

स्मिता पाटिल
बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रहीं स्मिता पाटिल की भी आखिरी इच्छा यही थी कि जब वह इस दुनिया को अलविदा कहें तो सुहागिन की तरह परलोकवासी बनें। स्मिता पाटिल के मेकअप मैन दीपक सावंत के अनुसार, स्मिता अक्सर अपनी मां से कहा करती थीं कि मां, मैं जब भी मरूंगी, मुझे सुहागन बनाकर भेजना। और ऐसा हुआ भी।

नट्टू काका
नट्टू काका भी अपने अंतिम सफर पर मेकअप के साथ निकले। उन्होंने कहा था कि मैं चाहता हूं, जब मैं मरूं मेरे चेहरे पर मेकअप हो और मैं कैमरे के सामने रहूं।