
नयी दिल्ली: बुखार, सांस लेने में दिक्कत तथा छाती में जकड़न की शिकायत के कारण अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का स्वास्थ्य स्थिर है।
एम्स के सूत्रों ने बताया कि डाक्टरों का एक दल लगातार डॉ सिंह की जांच कर रहा है और बराबर उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है। उनका स्वास्थ्य स्थिर है।
डॉ सिंह को बुधवार शाम को यहां एम्स में भर्ती कराया गया था। वह दो, तीन दिन से बुखार से भी पीड़ित थे जिसके कारण उनकी छाती में जकड़न भी हो रही थी इसलिए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें एम्स में भर्ती होने की सलाह दी थी।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है। कांग्रेस तथा अन्य दलों के कई नेता एम्स गये और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।