मध्यप्रदेश:- छतरपुर के चर्चित पथराव कांड के 40 आरोपी सेन्ट्रल जेलों में शिफ्ट किये गए हैं. आरोपियों को ग्वालियर, सागर, सतना, भोपाल भेजा गया है. नाजिम चौधरी, इफरान चिश्ती, सदर जावेद सहित 15 आरोपी सागर जेल भेजे गए हैं. वहीं, 9 आरोपियों को ग्वालियर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया है.