रांची. सभी घरों में दीवार घड़ी होती है, लेकिन कई बार लोग जाने-अनजाने में इसे गलत दिशा में लगा लेते हैं, जो वास्तु दोष का कारण बन जाता है. ऐसे में घर में कई बार नकारात्मक शक्ति प्रवेश कर जाती है और लोगों को समझ नहीं आता कि गलती कहां हो रही है. अगर आप दीवार घड़ी को सही दिशा में लगाते हैं तो यह आपके घर के लिए काफी लाभदायक साबित होता है.
झारखंड की राजधानी रांची के ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे ने लोकल 18 को बताया कि दीवार घड़ी सबसे महत्वपूर्ण चीज है. इसे सही दिशा में लगाना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घड़ी को भूलकर भी दक्षिण व पश्चिम दिशा में नहीं लगना चाहिए. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है. घड़ी का वास्तु सभी को जान लेना चाहिए, क्योंकि इससे ऊर्जा नियंत्रित होती है.
ये दो दिशा सबसे उत्तम
ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे ने लोकल 18 को बताया कि दीवार घड़ी टांगने के लिए ये दो दिशा सबसे उत्तम हैं. पहली पूर्व दिशा और दूसरी उत्तर दिशा. अगर आप उत्तर दिशा की दीवार में घड़ी लगाते हैं तो उस दीवार को आप ब्लू कलर या स्काई ब्लू कलर से पेंट कर सकते हैं. क्योंकि वह दिशा जलतत्व की है. ऐसे में जब वहां इस कलर के साथ घड़ी लगेगी तो सकारात्मक ऊर्जा चार गुना अधिक बढ़ जाएगी.
यहां से आएगी बरकत
घड़ी लगाने के लिए पूर्व दिशा भी काफी शुभ मानी जाती है. यहां पर अगर आप घड़ी लगाते हैं तो समय के साथ आपके घर में बरकत होने लगेगी. घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होगा और लड़ाई-झगड़े, कलह या धन की कमी जैसी चीजें देखने को नहीं मिलेंगी. इसलिए पश्चिम और उत्तर दिशा में ही दीवार घड़ी को लगाना चाहिए. अगर आप अपने बेडरूम में दीवाल घड़ी लगाते हैं तो भी उत्तर व पूर्व दिशा में ही लगाएं.
