
अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है. रायपुर रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा हुआ है. रायपुर रेलवे स्टेशन में खड़ी ट्रेन में ब्लास्ट होने हो गया. ब्लास्ट होते ही हड़कंप मच गया. ब्लास्ट में छह जवान घायल हो गए हैं. एक जवान गंभीर रूप से घायल है. मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक फ़ोर्स के जवान जम्मू जा रहे थे. असला बारूद को ट्रेन में रखने के दौरान ये हादसा हो गया. घटना के बाद रेलवे और सीआरपीएफ के अधिकारी भी पहुंचे थे. जीआरपी पुलिस मामले की जांच में जुटी है.