
सिंगरौली: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव में एक धार्मिक जुलूस में शामिल लोगों पर वाहन चढ़ाने वाले दो आरोपी, जो मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के निवासी हैं, उनके घरों पर पुलिस द्वारा दबिश दी गयी है।
पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह ने आज बताया कि जशपुर जिले के पत्थलगांव में कल दशहरा के मौके पर एक धार्मिक जुलूस में शामिल लोगों पर वाहन चढ़ाने वाले दोनों आरोपियों में बब्लू विश्वकर्मा सिंगरौली जिले के माढ़ा गांव है, जबकि दूसरा आरोपी शिवपाल जिले के बरिगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत डगा गांव का निवासी है। पुलिस की दो अलग अलग टीमों द्वारा कल रात्रि इनके घरों पर दबिश दी गयी, जिसमें पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है।
एसपी श्री सिंह ने बताया कि बब्लू विश्वकर्मा के विरुद्ध वर्ष 2020 में एक दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज है, जबकि शिवपाल के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और डीजल की कालाबाजारी करने का प्रकरण वर्ष 2016 में दर्ज किया गया था।