
रायपुर। दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है। बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता कार्रवाई की मांग को लेकर आपस में भीड़ गए और खम्हारडीह थाने का घेराव कर दिया।
पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद है। जानकारी के अनुसार दुर्गा विसर्जन के दौरान पूर्व और वर्तमान पार्षद के बीच विवाद हो गया।
दोनों पक्षों के समर्थक का आपस में जमकर विवाद हो गया। वहीं आज कार्रवाई की मांग को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के समर्थकों ने थाने का घेराव कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी दोनों पक्षों को समझाइश देकर मामले को शांत करा रहे हैं।