बेंगलुरु: कांग्रेस नेता बी जेड जमीर अहमद खान ने कहा है कि जनता दल(सेक्युलर)जद(एस) नेता एच डी कुमारस्वामी एक नेता नहीं बल्कि डीलर है, जो बिना मुनाफे कोई भी काम नहीं करते हैं।
उन्होंने कहा, ”मैंने कुमारस्वामी को बहुत पास से देखा है। वह बिना लाभ के कोई भी काम नहीं करते हैं।जद(एस) के लिये उपचुनाव जीतना संभव ही नहीं है। उन्होंने भाजपा की मदद के लिये मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं।”
बेंगलुरु हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से उन्होंने कहा,”यह राजनीति नहीं है, यहां भाजपा और जद(एस) के बीच एक सौदा है। श्री कुमारास्वामी बिना सौदे के कुछ नहीं करते है। वह एक सौदागर है। ”