
पटनाः बिहार की राजधानी पटना की चर्चित मॉडल रही मोना रॉय की इलाज के दौरान मौत हो गई। 12 अक्टूबर की रात बदमाशों ने प्रेम प्रसंग के चलते उन्हें गोली मार दी थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
12 अक्टूबर की रात वह वह अपनी 12 साल की बेटी के साथ दुर्गा पूजा समारोह में शामिल होकर वापस आकर स्कूटी खड़ी कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं। मोना के कूल्हे में गोली लगी थी।
बता दें कि शहर के राजीव नगर थाना क्षेत्र के रामनगरी बसंत कॉलोनी की रहने वाली 36 साल की अनीता देवी उर्फ मोना रॉय पटना के चर्चित मॉडल में से एक थी। उसने मॉडलिंग के क्षेत्र में खूब नाम कमाया था और कई पुरूस्कार भी जीते थे। जबकि उनके पति सुमन कुमार फोटो कॉपी की दुकान चलाते हैं।