हरियाणा:- भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने रेसलिंग के बाद राजनीति के अखाड़े में भी जीत हासिल की है. उन्हें हरियाणा विधानसभा चुनाव में शानदार जीत मिली. वह जुलाना सीट पर कांग्रेस पार्टी की ओर से उम्मीदवार थीं. विनेश ने भारतीय जनता पार्टी के योगेश कुमार को नजदीकी मुकाबले में हराया. विनेश पहली बार किसी चुनाव में उतरी थीं और उन्होंने जीत से अपना खाता खोला है. वह इस चुनाव में कांग्रेस की स्टार उम्मीदवारों में एक थीं.
विनेश ने विनेश फोगाट 6140 वोटों से जीत हासिल की. विनेश को 65080 वोट मिले. वहीं, बीजेपी के योगेश कुमार को 59065 वोट हासिल हुए. तीसरे स्थान पर इंडियन नेशनल लोक दल के सुरेंद्र लाठर रहे. उन्हें 10158 वोट मिले. विनेश पर कांग्रेस पार्टी ने भरोसा जताया था और वह उस पर खड़ी उतरीं।
पेरिस ओलंपिक में मिला था सदमा
विनेश के लिए हाल के कुछ समय अच्छे नहीं गए हैं. वह पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने से चूक गईं. फाइनल के दिन विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा हो गया, इस कारण वह खिताबी मुकाबले में नहीं उतर पाईं. उन्हें अयोग्य करार दिया गया था. विनेश ने इसके लिए खेल पंचाट में अपील की थी, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी. उनकी अपील को खारिज कर दिया गया था. वह अगर मेडल जीत जातीं तो इतिहास के पन्नों में उनका नाम दर्ज हो जाता. वह भारत के लिए रेसलिंग में सिल्वर या गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली महिला रेसलर बन जातीं. विनेश को इससे गहरा सदमा पहुंचा और उन्होंने रेसलिंग से संन्यास ले लिया.