नई दिल्ली:- दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा में भाजपा की जीत और कांग्रेस की हार से अलर्ट हो गए हैं. केजरीवाल ने मंगलवार को एक तरफ जहां हरियाणा कांग्रेस पर तंज कसा तो दूसरी तरफ अपने नेताओं को नसीहत भी दी. केजरीवाल ने पार्टी नेताओं को अतिआत्मविश्वास से बचते हुए जनता की सेवा में जुटने को कहा. केजरीवाल ने पार्टी के पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा, ‘अब चुनाव आने वाले हैं. पहली चीज तो किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेना. अभी तो पता नहीं नतीजे क्या हैं, लेकिन आज के चुनाव से सबसे बड़ी सबक यह है कि ओवर कॉन्फिडेंस मत करना कभी. किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेना चाहिए. हर चुनाव कठिन होता है. हर चुनाव में हर सीट कठिन होती है. मेहनत करनी है.’