रीवा शहर में नवरात्रि की धूम मची हुई है,जगह – जगह आयोजन शुरू है कुछ जगहों पर विवाद की स्थिति बनी रहती है, कृष्णा राज़ कपूर आडिटोरियम में रात्रिकालीन गरबा नृत्य के बीच जूतमपैजार पटका-पटकी शुरू हो गई थी,हालांकि किसी अनाधिकृत अनजान व्यक्ति के घुसने एवं गरबा नृत्य में शामिल होने पर उपजा था यह विवाद धक्का मुक्की के बाद विराम लग गया,,
