कौशल प्रजापति
सूरजपुर: जिले के कमलपुर परसापारा में स्कार्पियो और मोटरसायकल की हुई जमकर हुई आमने सामने टक्कर कमलपुर परसापारा की ओर जा रहा था स्कार्पियो और दूसरी ओर से बाइक आपस में टक्कर हो गया बताया जा रहा है की स्कार्पियो के ड्राइवर की लापरवाही पूर्वक चलाने एवं तेज रफ्तार से यह दुर्घटना हुआ.

बाइक में तीन लोग थे उसमे एक युवक की मौत हो गया एवं दो लोगो की हालत गंभीर है ग्राम पहाड़ के निवासी थे धर्म सिंह आत्मज शिव भजन राम सिंह आत्मज महेश विष्णु आत्मज भरत को गंभीर चोटे आया हैं तीनों बाइक सवार घायलों को अंबिकापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया धर्म सिंह की मौत हो गई और उसके साथियों की हालत गंभीर है |