
सरगुजा : अम्बिकापुर भाग अंचल में एकल अभियान कार्यकर्ता चयन तीन दिवसीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम आज 19 अक्टूबर को संपन्न हुआ जिसमें अंचल कोरबा , रायगढ़ , कोरिया अम्बिकापुर, के 33 आचार्यों ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त किए, आज के समापन के मुख्य अतिथि बंसल गुप्ता सरस्वती शिशु मंदिर के परिसर व्यवस्थापक, भगवान दास , कपिल देव नारायण, वैष्णव , जयसवाल , हरि कथा सचिव जगदीश सिंह सिदार, हरप्रसाद , विनोद संस्कार समिति के सचिव , मंजू अग्रवाल केंद्रीय महिला सदस्य , प्रेमलता गोयल ,सुभाष अग्रवाल राष्ट्रीय स्वयं संघ सेवा अंबिकापुर ,ज्योति , मीरा साहू सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय अंबिकापुर के प्राचार्य , सिद्धि अध्यक्ष अभय प्रभाकर, नीलिमा गोयल , बजरंगी सीमा खांडेकर ,संतोष यादव,

एकल अभियान का उद्देश्य है ग्रामीण क्षेत्रों के गांव में एकल विद्यालय के माध्यम से बच्चों को प्राथमिक शिक्षा पंचमुखी शिक्षा के साथ-साथ संस्कार के बारे में जानकारी देना तथा धर्मांतरण को रोकने के लिए गांव के नागरिकों को जानकारी इस एकल अभियान के माध्यम से बताया जाता है तथा जैविक खेती के बारे में भी जानकारी दिया जाता है।
TV टीवी 36 हिन्दुस्तान सरगुजा अम्बिकापुर