
जगदलपुर। मावली देवी माता की डोली को आज विदा किया गया. पुजारी बस्तर राजकुमार कमलचंद भंजदेव और स्थानीय लोगों द्वारा पूजा अर्चना कर मावली देवी की डोली को विदा किया. इस मौके पर शहर में विशाल कलश यात्रा निकाली गई. माता के डोली को विदा करने शहर में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा.
वहीं इस बार ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार और डोली विदाई की रस्म एक दिन होने की वजह से बस्तर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी भाईचारा की मिसाल पेश करते हुए मावली माता के डोली को ससम्मान फूलों से स्वागत कर विदा किया. परंपरा अनुसार इस महत्वपूर्ण रस्म की अदायगी के बाद ही विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा पर्व की समाप्ति होती है.