नई दिल्ली:- भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच आज शुरू होगा। यह टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम ने पहले ही दोनों शुरुआती मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है।
अब उनकी नजरें आखिरी टेस्ट जीतकर सीरीज में भारत का सूपड़ा साफ करने पर होगी। यह सीरीज का आखिरी मैच भारत के लिए भी जीतना अहम है। अपनी लाज बचाने और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ के लिए बने रहने के लिए भारत को यह जीत काफी जरूरी है।
न्यूजीलैंड की टीम के पास वानखेड़े स्टेडियम में ऐतिहासिक जीत हासिल करने का मौका है। ऐसा आज तक भारतीय टेस्ट के इतिहास में नहीं हुआ है कि कोई टीम भारत में ही आकर उनके खिलाफ तीन या उससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से जीती हो।
अगर टीम इंडिया मुंबई टेस्ट हार जाती है तो यह 2000 के बाद पहली बार मौका जब टीम इंडिया का अपनी धरती पर मेहमान टीम के हाथों टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप हो।
भारत- रोहित शर्मा यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप/मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
न्यूजीलैंड- टॉम लैथम डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी/मैट हेनरी, विल ओरूके, एजाज पटेल।
