नई दिल्ली:– भारत ऑर ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। टीम इंडिया ने दूसरे दिन का अंत बिना किसी विकेट के नुकसान पर 172 रनों के साथ किया था और मेजबान टीम पर 218 रनों की बढ़त ले ली थी।
भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 90 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं केएल राहुल 62 रन बनाकर विकेट पर डटे हुए हैं। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज दूसरे दिन ढाई सेशन में एक भी विकेट नहीं ले पाए।
