मध्य प्रदेश :– अमृत योजना के अंतर्गत इटारसी रेलवे स्टेशन को सबसे ज्यादा प्लेटफार्म वाला स्टेशन बनाया जा रहा है। अभी यहां पर 7 प्लेटफार्म है, जिनकी संख्या बढ़ाई जा रही है। यहां इतने प्लेटफार्म है, जितने मध्य प्रदेश के किसी भी रेलवे स्टेशन पर नहीं है। इसके अलावा भी स्टेशन के सामने जीआरपी थाने की जमीन का व्यवसायिक उपयोग करने का भी प्लान बनाया गया है। यहां पर 100 कारों के लिए पार्किंग और 10-10 मंजिलों की चार कमर्शियल बिल्डिंग बनाई जाएगी।
इटारसी स्टेशन पर रूकती है सबसे ज्यादा ट्रेन
मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले इटारसी स्टेशन पर प्रतिदिन 385 ट्रेन गुजरती है। यह सबसे अधिक ट्रेनों के लिए प्रमुख केंद्र है। जानकारी के अनुसार यहां लगभग 25 हजार यात्री रोजाना पहुंचते हैं। अमृत योजना के तहत स्टेशन का रिनोवेशन किया जा रहा है, जिस पर 32 करोड रुपए खर्च होंगे। जबकि आने वाले चरणों में नए प्लेटफार्म और कमर्शियल बिल्डिंग बनाई जाएगी।
ट्रैफिक व्यवस्था के लिए धर्मस्थल हटेंगे
मध्य रेलवे के सबसे व्यस्ततम रेलवे स्टेशन इटारसी पर सुविधाओं का विस्तार हो रहा है ।यहां धर्मस्थल को शिफ्ट करने की योजना भी बन रही है। इस स्टेशन के सामने ट्रैफिक को संभालने में मदद मिलेगी। इस निर्माण के लिए धार्मिक संगठनों के साथ बैठक हो रही है। फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि नई बिल्डिंग पीपीपी मोड पर बनेगी या रेलवे इसका निर्माण कराएगी।
9 प्लेटफॉर्म वाला एकलौता स्टेशन बनेगा इटारसी
इस समय इटारसी रेलवे स्टेशन पर 7 प्लेटफार्म है। सरकार द्वारा रेलवे में सुविधाओं के विस्तार के अंतर्गत अमृत योजना चलाई जा रही है। इस योजना में इटारसी स्टेशन पर अब 9 प्लेटफार्म हो जाएंगे। इस वजह से प्रदेश का सबसे ज्यादा प्लेटफार्म वाला स्टेशन बन जाएगा। योजना में 10 मंजिला चार कमर्शियल बिल्डिंग भी तैयार की जाना है। जीआरपी थाने की भूमि पर पार्किंग सहित अन्य विकास कार्य किए जाने का प्रस्ताव रखा गया है। जल्द ही राशि के आवंटन के बाद या निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएंगे।
