
सूरजपुर/ओड़गी : आज ग्राम पंचायत चेंद्रा में हाथी प्रभावित पीड़ितो परिवारों से मिलने पहुंचे संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवम् भटगांव विधायक पारस नाथ राजवाड़े।कुछ दिन पहले 25 हाथियों के दल ने चेंद्रा, जाज , टोमो में उत्पात मचा रखे थे जिसमे कई घर तोड़ दिए थे और फसल बरबाद किए इसकी सूचना भटगांव विधायक पारस नाथ राजवाड़े को मिला और उन्होंने ग्राम में आकर प्रति व्यक्ति से अलग अलग चर्चा कर उनके परेशानियों दुःख को समझने की कोशिश किए और सभी किसान को 100% मुवावजा दिलाने की बात कही और चेंद्रा,टोमों में हाथियों के द्वारा घर तोड़ दिया गया था उनके मदद के लिए विधायक जी सामने आए सभी पीड़ित परिवारों को 5000 (पांच हजार देकर उनके सहयोग किए और नेहरूलाल पैकरा के घर लेकर जूना पारा तक रोड निर्माण तत्काल करने का आश्वासन दिए।और रोजगार गारंटी एवम् अन्य समस्याओं और अधिकारियों से बात कर तत्काल समस्या का निदान करने की हिदायत दिएकार्यक्रम में उपस्थि मुकेश अग्रवाल ब्लाक अध्यक्ष सलका, मनिहारी लाल पैकरा जनपद पंचायत अध्यक्ष ओडगी, हानी बाबा, नरेश यादव,लालजी राजवाड़े, सोनू पांडेय,शिवशरण राजवाड़े, चंद्र प्रताप गुर्जर, पिंटू राजवाड़े, शैलेश गुर्जर, योगेश देवांगन, सूरत लाल सिह, उमेश पैकरा,बिजेंद्र कुशवाहा, विजय जायसवाल, आशीष गुर्जर, अवध गुर्जर, नवीन गुर्जर, एवम् अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता हल्का पटवारी, पुलिस स्टाप,मीडिया के साथी ग्रामीण किसान उपस्थित रहे।