सतेंद्र कुमार
झाँसी। राष्ट्रीय पंचायत राज ग्राम प्रधान संगठन बंगरा इकाई के तत्वाधान में आयोजित पंचायत भवन बंगरा में दशहरा मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन प्रदीप यादव नेकहांही इस तरहके मिलन समारोह होने से ग्रामीणों में आपसी भाईचाराऔर प्रेम मैं वृद्धि होती है उन्होंने कहा कि प्रधान संगठन हमेशा विकास के साथहै इस मौके पर मंडल सचिव शिशुपाल ने कहाकि सभी प्रधान संगठित होकर काम करें जिससे ग्रामवासी अधिक से अधिक शासन की योजनाओं का लाभ उठा सकें कार्यक्रम संयोजक जिला अध्यक्ष प्रधान संगठन गिरीश कुमार घोष ने कहा कि सभी पत्रकार साथियों से हमारी अपील है कि शासन की जो योजनाओं का सही ढंग विचार प्रसार करें जिससे सभी ग्रामीण लाभहिट हो सके इस मौके पर ग्राम प्रधान संगठन ने सभी पत्रकारों का माला पहनाकर एव सालउड़ाकर सम्मान किया इस मौके पर शंभू पटेल नोटा ,अवधेश सिंह गैराहा ,रामप्रताप पलरा, मनोज तिवारी निनोरा ,हरिप्रसाद सिंह खिस्नी, राजकुमार मिश्रा निमोनी ,कमलेश सिंह लोहारी, साहब सिंह ढोडा ,पर्वत लाल टेकरी ,छिमादय देवेंद्र कुशवाहा, अगरमेहरबान सिंह दरवटबाई तमाम प्रधान उपस्थित रहे कार्यक्रम संयोजक गिरीश घोष ने सभी का आभार व्यक्त किया