
कोरबा जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र ग्राम गढ उपरोडा मे हर वर्ष कार्तिक माह में श्री राम चरितमानस समिति द्वारा प्रतिदिन सुबह बच्चो के साथ श्री रामजी का प्रतिमा और ढोलक मंजीरा के साथ भजन किर्तन गाकर प्रभात फेरी किया जा रहा है, प्रभात फेरी रोज अलग अलग मुहल्ला मे के बाद आसपास के गाँव में भी किया जाता है, जिससे बच्चो मे धार्मिक उत्साह देखने को मिल रहा है, और गाँव मे आध्यात्मिक वातावरण स्थापित हो रहा है, जिससे शांति माहौल तैयार होगा,प्रभात फैरी में गली मे मंडली के द्वारा भजन किर्तन करते है जिससे घरवाले आरती के साथ, चावल, पैसा, नारियल इच्छा,श्रध्दा के अनुसार सुबह मे भगवान को दान करते हैं, आशीर्वाद लेते हैं, सुंदर रंगोली से स्वागत करते है।

इस धार्मिक कार्य में गढ उपरोडा समिति से विशेष उपस्थिति, योगदान सीताराम,समयलाल,जितेंद्रकुमार,गणेश कंवर,शत्रुहन एवं अन्य लोग और बच्चे शामिल होते है ।इस आध्यात्मिक वातावरण स्थापित के लिए अपना बहुमुल्य समय दान के लिए कार्यकर्ताओं का एकल अभियान देवपहरी संच प्रमुख चंद्रा कुमार राठिया आभार व्यक्त करता है रिपोर्टिंग कृषणादास महंत