नई दिल्ली:– साल का अंतिम माह चल रहा है. नया साल 2025 आने में सिर्फ 20 दिन ही शेष बचे हैं. किसानों के लिए नया साल ढेरों सौगात लेकर आने वाला है. जनवरी में किसानों को दोहरी खुशी मिलने वाली है. सरकारी सूत्रों का दावा है कि जिन किसानों के खाते में 18वीं किस्त नहीं डाली गई थी. यदि उन्होने सभी नियमों को फॅालो कर लिया है तो उनके खाते में 2000 नहीं बल्कि 4000 रुपए क्रेडिट किये जाएंगे. यानि ऐसे किसनों के खाते में सीधे 4000 रुपए भेजने की प्लानिंग सरकार की है. आपको बता कि इससे पहले 17 सितंबर को ही किसानों के खातें में 18वीं किस्त भेजी गई थी.
एक साथ जमा हो सकते हैं 4000 रुपए ?
दरअसल, जो किसान पात्र होने के बावजूद भी किसी तकनीकि खामी के कारण 18वीं किस्त से वंचित कर दिये गए थे. बताया जा रहा है कि ऐसे किसानों को 18वीं किस्त के दौरान शामिल किया जाएगा. सूत्रों का कहना है कि ऐसे किसानों की अलग से लिस्ट तैयार की जा रही है. ऐसे किसानों के खातों में 2000 नहीं, बल्कि 4000 रुपए की किस्त ट्रांसफर की जाएगी. हालांकि सरकार की ओर से ऐसी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गय़ी है.
ये तीन नियम फॅालो करना जरूरी
आपको बता दें कि सरकार ने स्कीम में पनप रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए तीन नियम लागू किये थे. जिन्हें पूरा करना हर लाभार्थी के लिए अनिवार्य है. जिन किसानों ने अभी तक भी ई-केवाईसी नहीं कराया है. तुरंत करां लें, इसके अलावा भूलेख सत्यापन कराना भी जरूरी है. तीसरी अहम चीज अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करना जरूरी है. इसके अलावा अपने द्वारा किये गए रजिस्ट्रेशन को भी चैक कर लें. कहीं कोई तथ्य गलत तो नहीं भरा गया है. ताकि आपको योजना का सुचारू रूप से लाभ मिल सके.