
बिलासपुर। तखतपुर थाना क्षेत्र में विवाहिता के साथ उसके कांस्टेबल पति ने बेरहमी से मार पीट की है। पीड़िता ने आरोपी पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।पीड़िता के अनुसार वह बिलासपुर में रह कर कोचिंग करने के साथ ही निजी संस्थान में काम करती हैं।
पिछले वर्ष उसकी फेसबुक के माध्यम से आरक्षक राजकुमार पटेल से पहचान हुई थी। इसके बाद दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। इस बीच आरक्षक ने शादी की बात कहकर उसके साथ कई बार शारीरिक शोषण किया और शादी करने से मना करता रहा।
इस बात से परेशान हो कर महिला अगस्त माह में सिविल लाइन थाने में आरक्षक के खिलाफ शिकायत लेकर पहुँची थी, लेकिन आरक्षक ने शादी की बात कह कर मामले को शांत करा दिया था। इसके बाद आरक्षक ने आर्य समाज में युवती के साथ शादी कर ली थी।
पीड़िता का आरोप है कि, करवा चौथ के दिन भी कॉन्स्टेबल पति ने उसके साथ जमकर मारपीट की थी। मारपीट की इस घटना में महिला के कान का पर्दा फट गया हैं और अंदरूनी चोट भी आई हैं। एसपी ने पीड़िता की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए महिला थाना में आरक्षक के खिलाफ मारपीट व 498 का मामला दर्ज करवाते हुए आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है।