नई दिल्ली:– दिल्ली बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए 29 उम्मीदवारो की पहली सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को टिकट दिया है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से प्रवेश साहिब सिंह वर्मा तो कालकाजी सीट से रमेश बिधूड़ी को प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा, आप से बगावत कर के भाजपा में शामिल होने वाले कैलाश गहलोत को पार्टी ने बिजवासन सीट से चुनावी मैदान में उतारा है।
29 उम्मीदवारों की लिस्ट में भाजपा ने आदर्श नगर सीट से राज कुमार भाटिया, बादली सीट से दीपक चौधरी, नई दिल्ली सीट से प्रवेश वर्मा, बिजवासन सीट से कैलाश गहलोत, कालकाजी सीट से रमेश बिधूड़ी, मालवीय नगर सीट से सतीश उपाध्याय, गांधीनगर सीट से अरविन्दर सिंह लवली, रोहिणी सीट से विजेंद्र गुप्ता, करोल बाग सीट से दुष्यंत गौतम, मंगोलपुरी सीट से राजकुमार चौहान, राजौरी गार्डन सीट से मनजिंदर सिंह सिरसा, जनकपुरी सीट से आशीष सूद को प्रत्याशी बनाया है।
कब होगा चुनाव?
खबरों के मुताबिक 7 या 8 जनवरी को केंद्रीय चुनाव आयोग दिल्ली चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है। ऐसा बताया जा रहा है कि फरवरी के दूसरे हफ्ते में दिल्ली में चुनाव होगा तथा 15 फरवरी के बाद नतीजे आएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि 11 से लेकर 13 फरवरी के बीच दिल्ली में एक चरण में ही मतदान समाप्त हो जाएगा। मतों की गणना 15 या 16 फरवरी को हो सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग की तैयारी लगभग अंतिम चरण में है।
